नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख और भगोड़ा अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिनों से फरार चल रहा खालिस्तानी समर्थक सरेंडर कर सकता हैं। अमृतपाल सरेंडर करने के लिए धार्मिक संस्थान का सहारा ले सकता है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां को इसकी आशंका जताई है। भगोड़ा अमृतपाल श्री अकाल तख्त साहिब में जानने की कोशिश कर सकता है। ऐसे भी खबर है कि वो मीडिया और पब्लिक की मौजदूगी में सरेंडर कर सकता है। वहीं स्वर्ण मंदिर परिसर के आस-पास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां भी हाई अलर्ट हो गई है। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। पंजाब के होशियापुर में अमृतपाल के छिपे होने की बात कही जा रही है।
फरार अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने देर शाम से सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। पंजाब इंटेलिजेंस की एक इनोवा गाड़ी का पीछा करते हुए होशियारपुर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उस कार के अंदर अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह थे। हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।
#BREAKING | श्री अकाल तख्त साहिब जा सकता है अमृतपाल
– पंजाब पुलिस ने जताई आशंका@AdarshJha001 | @vivekstake | @jagwindrpatial | https://t.co/smwhXUROiK #Punjab #AmritpalSingh #Khalistan #Hoshiarpur #PunjabPolice pic.twitter.com/ET12Ecrh1Y
— ABP News (@ABPNews) March 29, 2023
गौरतलब है कि बीते दिन अमृतपाल सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो राजधानी दिल्ली के मधु विहार की सड़कों पर बिना पगड़ी पहने नजर आया था। उसके साथ पप्पलप्रीत सिंह भी दिखाई दिया था। वीडियो में फरार अमृतपाल सिंह खुले बालों में दिखाई दिया था और चेहरा पर मास्क लगाए हुए था। ये वीडियो 21 मार्च का बताया गया था। इससे पहले अमृतपाल और पप्पलप्रीत की सेल्फी लेते हुए फोटो सामने आई थी।
फरार अमृतपाल को लेकर दिल्ली में अलर्ट #ATVideo #AmritpalSingh (Sayeed Ansari)
Reporter: @satenderchauhan pic.twitter.com/bPoD5l3fpU
— AajTak (@aajtak) March 28, 2023
खालिस्तानी अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। उस दिन भी पंजाब पुलिस ने उसका पीछा किया था। खबर यहां तक आई थी पुलिस ने अमृतपाल की कार को टक्कर भी मारी थी। लेकिन पुलिस उसे अपने शिकंजे में नहीं ले पाई। तबसे अमृतपाल लगातार वेशभूषा बदलकर इधर से उधर भाग रहा है।