News Room Post

Amritpal Singh Surrender news: सरेंडर से पहले घबराया भगोड़ा अमृतपाल, पंजाब पुलिस के सामने रखी दी ये शर्तें

Amritpal Singh

नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख और भगोड़ा अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल धार्मिक संस्थान के जरिए सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देकर फरार होने वाला अमृतपाल अब विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है। वो श्री अकाल तख्त साहिब के सामने आत्मसमर्पण कर सकता है। ऐसे भी उम्मीद है कि वो मीडिया की मौजदूगी में सबके सामने खुद को सरेंडर करना चाहता है। इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कुछ शर्त रखी है। घबराया अमृतपाल पुलिस के समक्ष 4 शर्तों के साथ सरेंडर करने के लिए राजी है।

12 दिनों से फरार चल रहा अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले 4 लिए शर्त रखी है। उसमें पहली शर्त ये है कि उसे पंजाब की ही जेल में रखा जाए। किसी दूसरी राज्य की जेल में ना रखा भेजा जाए। दूसरी शर्त जेल या पुलिस कस्टडी में भगोड़े अमृतपाल सिंह की पिटाई नहीं की जाए। तीसरी शर्त उसकी ये है कि उस पर NSA एक्ट नहीं लगाए जाए। चौथी शर्त खालिस्तानी ने ये रखी है कि उसे गिरफ्तार नहीं बल्कि सरेंडर के तौर पर दिखाया जाए।

इससे पहले पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि भगोड़ा अमृतपाल अपने दोस्त पप्पलप्रीत सिंह अपने दोस्त होशियारपुर के बीबी पंडोरी गांव में छिप होने की सूचना मिली थी। जिसके पंजाब पुलिस की टीम देर रात से लगातर सर्च ऑपरेशन कर रही है जो कि अभी भी जारी है।  इसके अलावा होशियारपुर से लेकर अमृतसर तक पुलिस मोर्च पर है। जगहों-जगहों पर नाकेबंदी की गई है।

वहीं अमृतपाल सिंह के सरेंडर की अटकलों के बीच पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक आईपीएस और 8 पीपीएस का ट्रांसफर कर दिया गया है। जालंधर ग्रामीण के SSP स्वर्णदीप सिंह का तबादला कर दिया गया है। मुखविंदर सिंह को उनके स्थान पर जालंधर का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version