News Room Post

G20 Summit Meeting Day 1 Today: आज से जी-20 देशों का दिल्ली में शिखर सम्मेलन, जानिए सुबह से रात तक क्या करेंगे दुनिया के दिग्गज नेता

आज से दिल्ली में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के नेताओं की बैठक होने जा रही है। जी-20 शिखर बैठक की मेजबानी पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। दुनिया के 20 ताकतवर मुल्कों के नेता भारत में इकट्ठा हो चुके हैं। इसके अलावा मॉरीशस और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

g20

नई दिल्ली। आज से दिल्ली में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के नेताओं की बैठक होने जा रही है। जी-20 शिखर बैठक की मेजबानी पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, चीन के पीएम ली कियांग, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डि सिल्वा, सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान, तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप अर्दोआं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस, इंडोनेशिया के जोको विडोडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जैसे बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। यूरोपीय यूनियन, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के प्रमुख भी जी-20 की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जगनाथ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी विशेष आमंत्रितों में हैं।

दिल्ली के आईटीपीओ स्थित भारत मंडपम में होगी जी-20 देशों की शिखर बैठक।

जी-20 देशों की ये शिखर बैठक आज और कल यानी दो दिन चलेगी। आज पहले दिन सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक सभी देशों के नेता और प्रतिनिधिमंडल शिखर बैठक की जगह यानी भारत मंडपम पहुंचेंगे। भारत मंडपम के दूसरे तल पर ट्री ऑफ लाइफ फॉयर नाम के स्थान पर ये नेता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ग्रुप फोटो खिंचाएंगे। भारत मंडपम के दूसरे तल पर ही लीडर्स लाउंज में फिर सारे नेता इकट्ठा होंगे। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक भारत मंडपम के शिखर बैठक हॉल में एक धरती नाम से आपस में जी-20 के नेता चर्चा करेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए लंच में नेता हिस्सा लेंगे। लंच के बाद दोपहर 3 बजे तक जी-20 के नेता आपस में द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

दोपहर 3 बजे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का दूसरा सत्र शुरू होगा। दूसरे सत्र की बैठक का नाम एक परिवार दिया गया है। जी-20 के नेता इस दौरान शाम 4.45 बजे तक शिखर बैठक के हॉल में ही चर्चा करेंगे। इसके बाद वे होटल लौट जाएंगे। शाम 7 बजे से 8 बजे तक जी-20 देशों के शासनाध्यक्ष और राष्ट्राध्यक्ष एक बार फिर भारत मंडपम पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उनके लिए भोज रखा गया है। रात 8 से रात 9.15 बजे तक जी-20 शिखर सम्मेलन में आए नेता डिनर के दौरान ही आपस में चर्चा भी करेंगे। इसके बाद वे भारत मंडपम से अपने होटल को चले जाएंगे।

Exit mobile version