News Room Post

UP: केंद्रीय मंत्री गडकरी का दावा, 2024 तक यूपी की सड़कों को अमेरिका जैसी बना देंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के 81वें अधिवेशन में पहुंचे। उन्होंने यूपी 8 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 तक उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, मैं प्रॉमिस किया है कि यूपी के लिए 5 लाख करोड़ के रोड़ 2024 समाप्त होने के पहले उत्तर प्रदेश में करूंगा। आज में आते-आते ही मैं 8 हजार करोड़ रुपये आपको देकर जा रहा हूं। ये प्रोजेक्ट पास हुए है। शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास पर 1212 करोड़ रुपये, शाहजहांपुर बाईपास से शाहाबाद बाईपास 35 किलोमीटर 950 करोड़ रुपये,  मुरादाबाद ठाकुरद्वारा-काशीपुर 207 करोड़ रुपये का, गाजीपुर-बालिया 1708 करोड़ रुपये का और मैं आज ही आरओबी  की बात मंत्री ने की थी। उसमें 13 आरओबी एक हजार करोड़ के रुपये मंजूर कर रहा हूं।

उन्होंने मंच से सीएम योगी को जानकारी देते हुए कहा कि मैंने कल ही नागपुर से इन तीनों फाइल पर साइन किए। मैं दिल्ली में सप्ताहभर से नहीं हूं। ये अभी शुरुआत है। ये केवल अभी न्यूज रील है और सही फिल्म शुरू होना बाकी है। मंच से केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ये भी कहा कि, पैसे की कोई कमी नहीं है। काम करने वाले की कमी है।

गडकरी ने कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट जॉन एफ केनेडी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा जॉन एफ केनेडी की उस बात का हमेशा याद रखता हूं जब उन्होंने कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी हैं क्योंकि यूएस धनी है। बल्कि इस वजह से है क्योंकि वहां की सड़कें अच्छी है।

 

Exit mobile version