News Room Post

Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, वीडियो में देखिए कैसे उत्सव मना रहे लोग

Ganesh Chaturthi 2023: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस शुभ मौके पर देशवासियों को बधाई दी हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा, "देशभर के मेरे सभी परिवार वालों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा ये पावन उत्सव सभी लोगों के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए।" आगे पीएम मोदी ने ट्वीट में गणपति बाप्पा मोरया! भी लिखा है।

Ganesh Chaturthi 2023

नई दिल्ली। देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। सुबह से ही मंदिरों में प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा हो रही है। आरती में शामिल होने के लिए भक्त भी बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया पर गणेश मंदिरों की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। इन तस्वीरों में बप्पा की आकर्षण संगृार लोगों का मन मोह रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस शुभ मौके पर देशवासियों को बधाई दी हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा, “देशभर के मेरे सभी परिवार वालों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा ये पावन उत्सव सभी लोगों के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए।” आगे पीएम मोदी ने ट्वीट में गणपति बाप्पा मोरया! भी लिखा है। अब चलिए आपको दिखाते हैं गणेश चतुर्थी के मौके पर देशभर से सामने आए वीडियोज…

यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 muhurat) 

आज 19 सितंबर को बप्पा की मूर्ति स्थापना करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त आज (19 सितंबर 2023) सुबह 1 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक रहने वाला है।

खास है इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Yoga)

इस साल 2023 में गणेश चतुर्थी काफी खास है क्योंकि इस दौरान एक नहीं बल्कि कई शुभ संयोग बन रहे हैं। शश, गजकेसरी, अमला और पराक्रम नाम के राजयोग राजयोग मिलकर चतुर्महायोग बना रहे हैं। इनके अलावा आज गणेश चतुर्थी पर रवि और इंद्र योग का निर्माण भी हो रहा है। इस बार सोमवार के दिन गणेश चतुर्थी पड़ रही है ऐसे में इस दिन की गई पूजा-पाठ से श्री गणेश के साथ ही देवों के देव महादेव का भी आशीर्वाद मिलेगा।

Exit mobile version