News Room Post

Gangster Aditya Rana Killed: यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, 2.5 लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को किया ढेर, 6 पुलिसकर्मी भी घायल

gangster aditya rana

बिजनौर। यूपी पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बिजनौर जिले के स्योहारा में ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा और उसके कुछ साथियों को घेर लिया। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने आदित्य राणा को मार गिराया। इस मुठभेड़ में 6 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। इन सबका इलाज चल रहा है। आदित्य राणा बिजनौर के नंगला का रहने वाला था। उस पर हत्या और लूट के 40 से ज्यादा केस कई थानों में दर्ज हैं। 23 अगस्त 2022 को आदित्य राणा को पुलिस एक केस की पेशी में लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। लौटते वक्त शाहजहांपुर जिले में वो फरार हो गया था।

मारे गए 2.5 लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा की फाइल फोटो।

आदित्य राणा के फरार होने के बाद उस पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया था। उसे प्रदेश स्तर का माफिया भी घोषित किया गया था। बिजनौर के एसपी नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस की एसओजी टीम को आदित्य राणा और उसके साथियों के बारे में जानकारी मिली थी। पता चला था कि ये सभी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं। इनको टीम ने घेरा। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि आदित्य के साथ जो बदमाश थे, वे सभी फरार होने में कामयाब हो गए। इनकी तलाश भी जारी है। पुलिस ने इससे पहले आदित्य राणा गैंग के तमाम लोगों को गिरफ्तार किया था। आदित्य से मुठभेड़ में स्योहारा एसओ राजीव चौधरी, उनके हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी के इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही रईस और अरुण घायल हुए हैं।

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से बदमाशों पर यूपी पुलिस काल बनकर टूटी है। यूपी में बीते 6 साल में पुलिस और बदमाशों के बीच 10000 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें अब तक 64 अपराधी मारे जा चुके हैं। सबसे ज्यादा बदमाश मेरठ जिले में ढेर हुए। इसके बाद आगरा का नंबर है। सीएम योगी ने साफ कह रखा है कि अगर बदमाशों ने अपना तौर-तरीका न बदला, तो उनको छोड़ा नहीं जाएगा। योगी सरकार के दौर में तमाम बदमाश थाने जाकर सरेंडर भी कर चुके हैं।

Exit mobile version