News Room Post

Sudhir Suri Murder: गैंगस्टर ने लिया अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या का जिम्मा, हिंदू संगठनों का आज पंजाब बंद का आह्वान

shiv sena leader sudhir suri murder 1

अमृतसर। पंजाब के धार्मिक शहर अमृतसर में शुक्रवार को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी एक गैंगस्टर ने ली है। ‘लंडा हरिके’ नाम से फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि उसके लोगों ने ही सुधीर सूरी की जान ली। इस गैंगस्टर ने धमकी भी दी है कि अगर कोई धर्म के खिलाफ कदम उठाएगा और बोलेगा, तो उसका भी सूरी जैसा ही हश्र होगा। गैंगस्टर कितना बेखौफ है, ये उसकी इस धमकी से भी पता चलता है कि कोई ये न समझे कि सुरक्षा लेकर वो बच सकता है। उसने कहा है कि आज तो शुरुआत हुई है। न्यूजरूम पोस्ट इसकी पुष्टि नहीं करता कि ये फेसबुक पोस्ट गैंगस्टर की है। बता दें कि सुधीर सूरी को करीब 15 पुलिसवालों की मौजूदगी में गोली मारी गई थी। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।

गैंगस्टर लंडा हरिके का सुधीर सूरी हत्याकांड मामले में कथित पोस्ट

इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव समेत आला अफसर हत्या वाली जगह भी पहुंचे थे। डीजीपी ने खालिस्तानी आंदोलन से इस हत्या का संबंध होने से फिलहाल इनकार किया है। उन्होंने एडीजीपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। सुधीर सूरी एक मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे। तभी उनपर फायरिंग की गई थी। सूरी को पुलिस की सुरक्षा भी हासिल थी, लेकिन वारदात हो गई। अब इस मामले में पंजाब पुलिस घिर रही है। हिंदूवादी संगठनों ने सूरी की हत्या के विरोध में आज पंजाब बंद का आह्वान भी किया है।

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की फाइल फोटो

अमृतसर पुलिस के मुताबिक हमलावर को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद की गई है। पूछताछ चल रही है। पुलिस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल पुलिस को पता चला है कि मंदिर प्रबंधन के लोगों और सूरी में विवाद हुआ था। जिसके बाद वो धरने पर बैठे थे। उनके कई सहयोगी और सुरक्षा में लगी पुलिस भी मौके पर थी। इस मामले में कांग्रेस से बीजेपी में आए सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भगवंत मान सरकार को घेरा है। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि मान सरकार के पदभार संभालने के बाद से पंजाब में कानून और व्यवस्था की हालत लगातार खराब होती जा रही है।

Exit mobile version