News Room Post

Prayagraj: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 2 अधिकारियों की मौत, 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

IFFCO Phulpur

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर इफको (IFFCO) प्लांट में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हुआ है। कम्पनी के यूरिया उत्पादन यूनिट में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई, जबकि गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) प्लांट में गैस रिसाव होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। प्लांट यूनिट को बंद कर दिया गया है। गैस रिसाव अब बंद हो गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात फूलपुर स्थित इफको में अमोनिया व यूरिया निर्माण यूनिट में रोज की तरह रात 10 बजे से नाईट शिफ्ट में तैनात कर्मचारी अपने-अपने काम पर लगे हुए थे। करीब 11.30 बजे के करीब यूरिया उत्पादन यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम ने हालात पर काबू पाया। इफको के जनसपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने गैस लीक की बात की पुष्टि की।

Exit mobile version