News Room Post

गौतम ने लगाए केजरीवाल पर ‘गंभीर’ आरोप, पूछा- सीएम है या ढोंगी?

Arvind Kejriwal and Gautam Gambhir

नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं और राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेजी बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अब भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। गौतम ने केजरीवाल को ढ़ोंगी बताते हुए उनपर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है।

दरअसल गंभीर ने एक ट्वीट किया कि -कमाल का मुख्यमंत्री है ये। पहले अन्ना हजारे का झूठ बोला। फिर अपने यारों को झूठ बोला। सारी सरकारों को झूठ बोला और फिर दिल्ली के हजारों को झूठ बोला। वे मुख्यमंत्री हैं या ढोंगी?


गौतम गंभीर ने दूसरे ट्वीट में कहा- आप का संदेश है- बहला दो या दहला दो पर सत्ता हथिया लो। मैं दिल्ली के युवाओं से अपील करता हूं कि 8 फरवरी को अब सिर्फ दिल्ली का चुनाव नहीं, भविष्य बचाने की लड़ाई है। ये लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और दिल्ली को दिल्ली बनाएंग। जय हिंद #AAPBurnsDelhi


प्रकाश जावड़ेकर ने की थी आतंकवादी से तुलना

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आप आतंकवादी हैं, इसके कई सबूत हैं। आपने खुद कहा है कि मैं अराजकतावादी हूं। अराजकतावादी और आतंकवादी में बहुत फर्क नहीं होता है।

Exit mobile version