News Room Post

अरविंद केजरीवाल ने बता दिया कि लॉकडाउन के दरम्यान घर में रहकर क्या करें, आप भी जरा सुनिए

Arvind Kejriwal Namste

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन के बाद लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ऑनलाइन प्रेसवार्ता कर सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के तहत घर में रहते हुए क्या करना चाहिए यह भी सलाह दिया।

सीएम केजरीवाल ने कहा ‘इस समय अपने घर पर रहना ही देशभक्ति है। अभी 18 दिन बचे है लॉकडाउन के। अगर आपको अच्छा लगे तो आप वो कर सकते हो जो मेरे परिवार ने शुरू किया है। गीता के 18 अध्याय है, रोज एक पढ़िए। सिर्फ आधा घंटा लगता है।’ मैं और मेरी पत्नी भी गीता का पाठ कर रहे हैं आप भी चाहें तो समय का सदुपयोग करने के लिए इसका पाठ कर सकते हैं।


साथ ही मकान मालिकों द्वारा की जा रही बदसलूकी पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, किराएदारों से जबरन किराया वसूलने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सरकार सख्त करवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जो किराएदार किराए का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, उनके किराए का भुगतान सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने पलायन करते लोगों से रूकने की अपील करते हुए कहा कि जो जहां, वहीं रहे कोरोना से बचाव का मंत्र है। मुख्यमंत्री ने रहने और खाने के इंतजाम का भरोसा दिया। उन्होंने दिल्ली के लोगों से मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की अपील की।


अरविंद केजरीवाल ने अपने गांव पलायन कर रहे लोगों से एक बार फिर अपील की है कि लोग देशहित में दिल्ली छोड़कर अपने गांव न जाएं और जहां पर हैं, वहीं बने रहें। मुख्यमंत्री ने कहा है, “कुछ लोग अपने गांव जाने के लिए बेताब हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे अपील की है कि आप अपने गांव न जाएं, जहां हैं वहीं रहें। क्योंकि इतनी भीड़ में आपको भी कोरोना होने का डर है, फिर आपके माध्यम से कोरोना आपके गांव और परिवार तक पहुंच सकता है। देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच जाएगा। उसके बाद देश को इस महामारी से बचाना मुश्किल होगा।”


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार ने आपके रहने-खाने का पूरा इंतजाम किया हुआ है। अभी देश हित में है कि आप अपने गांव न जाएं।” केजरीवाल ने कहा कि देशभर में लोग शहरों से गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। ये बेहद ख़तरनाक है। इस से तो करोना बड़ी तेज़ी से पूरे देश में फैल जाएगा। प्रधान मंत्री ने कहा – जो जहां हैं, वहीं रहें। अगर हमें करोना रोकना है तो इसे सख़्ती के साथ लागू करना होगा। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील कर कहा कि आप अपने घर में रहें सरकार आपके कमरे का किराया दे देगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली का सीएम और आपका बेटा होने के नाते कई स्कूल खाली करा दिए गए हैं। वहां गद्दे बिछवा दिए गए हैं, जरूरत पड़ी तो स्टेडियम खाली करा देंगे, वहां व्यवस्था करेंगे।

Exit mobile version