News Room Post

Rajasthan: ‘गद्दार सीएम बने उससे बेहतर…’, गहलोत गुट ने फिर दिखाए बागी तेवर, मुश्किल में आ जाएगी कांग्रेस की जान

congress.........

नई दिल्ली। कांग्रेस के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैसे ही पार्टी एक मुसीबत को कम करने के लिए इलाज ढूंढती है दूसरी परेशानी सिर पर सेहरा बांधे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने सामने आ जाती है। पहले ही भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के लिए एक के बाद एक संकट खड़े कर रही है। तो वहीं, दूसरी और पार्टी के ही अपने आलाकमान को खतरे के दलदल में खींच रहे हैं। मौजूदा हालातों की बात करें तो काफी समय से पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर सियासी संकट खड़ा हो रहा था। मांग की जा रही थी कि कांग्रेस की कमान किसी नए ऐसे के हाथ सौंपी जाए जो इसमें नई जान फूंक सके। अब जैसे-तैसे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का ऐलान हुआ तो इस पद के लिए पार्टी के अपने ही एक दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं।

ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस पद को लेकर नाम चर्चा में था। माना जा रहा था कि पार्टी की कमान गहलोत के ही हाथों में जाएगी लेकिन राजस्थान में उठे सियासी बवाल ने पूरे घटनाक्रम को ही बदलकर रख दिया। अशोक गहलोत का नाम पार्टी अध्यक्ष पद के लिए आगे आया तो राजस्थान में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की मांग करने लगे।

पायलट गुट की मांग सामने आते हैं अशोक गहलोत के समर्थक इसके विरोध में आ गए और एक के बाद एक कई इस्तीफे देकर अपना विरोध जताया। राजस्थान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से अलग-अलग मुलाकात की लेकिन अब एक बार फिर गहलोत खेमे में शामिल विधायकों और मंत्रियों ने तीखे तेवर दिखाए हैं। परसादी लाल मीणा के बाद अब कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सचिन पायलट गुट पर हमला करते हुए कहा है कि ‘गद्दार खेमे से’ नया सीएम बनाया जाता है तो फिर सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इससे अच्छा हम मध्यावधि चुनाव का सामना करना चाहेंगे।

मेघवाल ने पायलट को लेकर कही ये बात

कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पायलट जैसे गद्दार को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत ही हमारे नेता हैं।’ इसके आगे मेघवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य के सीएम पद को लेकर बदलाव देखने को मिलता है तो एक बार फिर वैसे ही स्थिति देखने को मिलेगी जैसी रविवार को 92 विधायकों के इस्तीफे की देखी गई थी।

Exit mobile version