News Room Post

Congress: कहीं यू टर्न लेने का मन तो नहीं? गुलाम नबी आजाद का जगा कांग्रेस के प्रति प्रेम, दे दिया ऐसा बयान

Gulam Nabi Azad

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने आगामी हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद अब सियासी गलियारों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के प्रति उनका सियासी प्रेम जग गया है। हालांकि, बीते दिनों उन्होंने सोनिया गांधी को एक लंबे खत में खुद के इस्तीफे दिए जाने की वजह का खुलासा किया था। उन्होंने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। पूर्व कांग्रेस नेता ने पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को उपेक्षित करने के भी आरोप लगाए थे। बता दें कि गुलाम नबी आजादी जी-23 संगठन के सदस्य भी रह चुके थे। ध्यान रहे कि कांग्रेस में जी-23 एक ऐसा गुट है, जो हमेशा से ही शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध रहा है। हालांकि, अब इस गुट के अधिकांश पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। वहीं, गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अपनी पार्टी का गठन कर चुके हैं। माना जा रहा है कि आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुलाम नबी आजादी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में आगामी चुनावी दंगल में उनकी पार्टी का प्रदर्शन कैसा होने जा रहा है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले गुलाम नबी आजाद का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिससे उनका कांग्रेस के प्रति प्रेम झलकता हुआ नजर आ रहा है।

ऐसा क्या बोल गए गुलाम नबी आजाद…

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं बेशक कांग्रेस से अलग हो चुका हूं, लेकिन मैं कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष नीति का समर्थक हूं। लिहाजा मैं चाहता हूं कि कांग्रेस आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करे।

कब होंगे गुजरात और हिमाचल में चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक, आगामी 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं और गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के  एक दिसंबर और दूसरे चरण के पांच दिसंबर को होने हैं और दोनों ही राज्यों के नतीजों की घोषणा पांच दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्तलिफ सियासी दलों के सूरमा आम जनता को रिझाने की दिशा में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आगामा दिनों में दोनों ही सूबे में किसकी सरकार बनती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version