News Room Post

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बहुत अच्छी खबर, जानिए कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

Corona Vaccine

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बहुत अच्छी खबर आई है। सरकार के मुताबिक देश में हर तीसरे व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है। यानी एक-तिहाई जनता का एक डोज वैक्सीनेशन हो चुका है। दोनों डोज लेने वाले लोग फिलहाल कुल आबादी के 10 फीसदी से कम हैं। सरकार का कहना है कि बस डेढ़ महीने की बात है। अक्टूबर से बड़ी मात्रा में वैक्सीन मिलने लगेगी और हर हाल में दिसंबर तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर तक हर हाल में 113 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया था।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 57 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 44.5 करोड़ पहली और 13 करोड़ दूसरी डोज है। फिलहाल जिस उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है, उनकी तादाद करीब 94 करोड़ है।

टीकाकरण में जुलाई में थोड़ी दिक्कत आई, क्योंकि कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक की एक लैब में गड़बड़ी आ गई थी। अभी राज्यों को वैक्सीन की सप्लाई जारी है, लेकिन अक्टूबर से कोटा खत्म किया जा सकता है। उस वक्त तक हर दिन 1.5 करोड़ डोज टीके लग सकते हैं। देश को दो और वैक्सीन भी मिलने वाली हैं। शुक्रवार को ही जायडस कैडिला की वैक्सीन को डीसीजीआई ने मंजूरी दी थी। यह तीन डोज वाली वैक्सीन है।

दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन सार्स वायरस के स्पाइक प्रोटीन जैसा प्रोटीन बनाकर शरीर को बचाती है। उधर, बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन भी जल्द आ जाएगी। सरकार ने इस वैक्सीन के लिए कंपनी को 30 करोड़ डोज का एडवांस पेमेंट भी कर दिया है।

Exit mobile version