News Room Post

#GoogleforIndia: पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से गूगल भी जुड़ा, अगले साल से भारत में बनाएगा अपने मोबाइल फोन

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में आज यानी की 19 अक्टूबर को गूगल फॉर इंडिया के वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कई गणमान्यों ने कार्यक्रम में शिरकत कर इसकी शोभा बढ़ाई। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत गूगल एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट Scott Beaumont के मंच में आने के बाद हुआ। उन्होंने भारत के मौजूदा तकनीकी परिदृश्य का जिक्र किया। लोगों को इस संदर्भ में जागरूक किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि आज की तारीख में स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मोबाइल में नए-नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। इससे डिजिटल तक पहुंच आसान हो जाएगी।

बता दें कि इस कार्यक्रम में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। वहीं, गूगल के सीईओ ने भी इस संदर्भ में ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि हमने #GoogleforIndia पर स्थानीय स्तर पर पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की योजना साझा की है और उम्मीद है कि 2024 में पहला डिवाइस लॉन्च किया जाएगा। हम भारत के डिजिटल विकास में एक विश्वसनीय भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं – मेक इन इंडिया के लिए समर्थन की सराहना करते हैं। बता दें कि उनका यह ट्वीट अभी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

गूगल इवेंट में इन मु्द्दों पर हो रही चर्चा

बता दें कि गूगल इवेंट में वर्तमान में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। कार्यक्रम में अभी इंटरनेट की यात्रा, मौजूदा तकनीकी यात्रा सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में तकनीकी दुनिया में परिवर्तन लने के लिए कई क्रांतिकारी कदम भी उठाए जा सकते हैं।

गूगल फॉर इंडिया इवेंट की डिटेल्स

इवेंट का समय- 19 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शुरू
वेन्यू- हॉल नंबर 5, फर्स्ट फ्लोर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
खास मेहमान-इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव
रजिस्ट्रेशन- आज सुबह 10 बजे से शुरू

Exit mobile version