News Room Post

सीएम योगी से मिलने के बाद गोरखपुर सांसद रवि किशन हुए काफी एक्टिव, विकास कार्यों का किया निरीक्षण

ravi kishan cm yogi

गोरखपुर। गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ हुई बैठक के बाद रविकिशन लगातार विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। गुरु गोरक्षनाथ की नगरी को बाबा विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने वाले एनएच 29 मार्ग (NH-29) का एनएचएआई (NHAI) द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में देरी को लेकर सदर सांसद रवि किशन ने कार्यदाई संस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने नौसढ़, बाघागाडा के एनएच 29 के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर गड्ढे व टूटी सड़कों को देखकर अधिकारियों को सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या यदि आती है तो सीधे आप मुझे अवगत करा सकते हैं। चाहे वह प्रदेश स्तर की समस्या हो या फिर केंद्र स्तर की हम माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर उस समस्या का निवारण कराएंगे जिससे क्षेत्र की जनता को समय से इस निर्माण कार्य का लाभ मिल सके। गोरखपुर वासी बाबा विश्वनाथ की नगरी तक एक सुगम यात्रा का आनंद ले सके।

इसके बाद रविकिशन निर्माणाधीन फर्टिलाइजर पहुंचे जहां पर उन्होने विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य किस तरह से प्रगति पर चल रहा है इसका डेमो देखा ,उसके बाद उन्होंने पूरे खाद कारखाने का निरीक्षण किया और फर्टीलाइजर के विकास कार्यों को देखा।

रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता के लिए मुख्यमंत्री ने जो सपना देखा था वह साकार होता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को अब पंख लगता हुआ नजर आ रहा है।

Exit mobile version