News Room Post

Government Blocks 120 Youtube Channels: फर्जी खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैलनों पर गिरी गाज, सरकार ने किया ब्लॉक

नई दिल्ली। हम और आप सोशल मीडिया के युग में जी रहे हैं। सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके कुछ दुष्परिणाम भी सतह पर आ रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां….आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने फर्जी खबरें फैलाने वाले एक या दो नहीं, बल्कि 120 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है।

आरोप है कि इन यूट्यूब चैलनों ने फर्जी खबरें फैलाकर मोदी सरकार के विरोध में प्रोपोगेंडा फैला रहे हैं। सनसनीखेज थम्बनेल का सहारा लेकर ये यूट्यूब चैनल लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। केंद्र सरकार के इस कदम को डिजिटल स्ट्राइक के रूप में रेखांकित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 तक पीआईबी ने 22 ऐसे यूट्यूब चैनल का पर्दाफाश किया, जो कि सरकार के विरोध में प्रोपोगेंडा फैला रहे हैं। फर्जी खबरों की नौका पर सवार होकर झूठ का सहारा लेकर अपना कारोबार फलीभूत कर रहे थे। इन यूट्यूब चैनलों पर आरोप है कि गलत सूचना फैलाकर सरकार के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आमतौर पर चुनाव से पहले इस तरहम की कोशिशें तेज हो जाती हैं।

ध्यान दें, इससे पहले भी केंद्र सरकार की ओर से फर्जी खबरें फैलाने के आरोप कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया जा चुका था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में केंद्र सरकार की ओर से इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version