News Room Post

OTT प्लेटफॉर्म और TRP को लेकर सरकार होगी सख्त, जल्द आएगी नई गाइडलाइन

Prakash Javdekar

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वेब सीरीज (Web Series) में बढ़ती अश्लीलता के चलते लोग इस पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं। काफी समय से ये मांग हो रही थी कि बढ़ती अश्लीलता के चलते वेब सीरीज पर लगाम लगाए। जिसपर अब केंद्र सरकार सख्त होने वाली है। सरकार इस पर जल्द नई गाइडलाइन लेकर आएगी।

इतना ही नहीं सरकार टीआरपी (TRP) में हेरफेर को लेकर भी नए दिशानिर्देश लागू करेगी। ये जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दी। दरअसल, प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा सांसदो द्वारा उठाए गए सवालों के बाद ये जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है और जल्द ही नए दिशानिर्देश जारी करेगी।

जावड़ेकर ने ये भी कहा कि सरकार को लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ वेब सीरीजों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा, ”हमें ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध कुछ वेब सीरीजों के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रिलीज फिल्में और सीरियल्स, डिजिटल समाचार पत्र, केबल टेलीविजन नेटवर्क्स एक्ट या सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं। OTT प्लेटफॉर्मों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।”

टीआरपी में लगातार हो रही गड़बड़ियों को लेकर भी प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ”बार्क डिसिप्लिनरी काउंसिल का कहना है कि इसने पैनल की पवित्रता बनाए रखने के लिए कार्रवाई की और नमूनों में हेरफेर करने वालों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज कीं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने एक समिति गठित की, जिसने माप पद्धति और रेटिंग एजेंसियों और ऑडिट की संरचना में ढांचागत बदलाव करने की सिफारिशें की है।”

Exit mobile version