News Room Post

Gujarat: राज्यपाल देवव्रत ने गुजरात विद्यापीठ में लगातार दूसरे दिन चलाया ‘सफाई अभियान’, फोटो की साझा

Acharya Devvrat

नई दिल्ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) की कुछ फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वो एक आदमी की तरह सफाई अभियान में जुट हुए है। इतना ही नहीं राज्यपाल देवव्रत गंदगी का अंबार को देख इतना नाराज हो जाते है कि वो खुद ही सफाई अभियान में जुट जाते है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो भी साझा की है। फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया कि लगातार दूसरे दिन वो गुजरात विद्यापीठ में स्वच्छ भारत मिशन में जुटे हुए है। इस फोटो के जरिए उन्होंने आम जनता को स्वच्छता के प्रति सजग करने का मैसेज भी दे रहे हैं।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत  ने ट्वीट कर लिखा, ”आज गुजरात विद्यापीठ में लगातार दूसरे दिन भी सफाई अभियान चलाया। अहमदाबाद महानगरपालिका के सहयोग से दो दिन में यहां से बीस ट्रक से भी ज्यादा कचरा निकाला गया। कल जिस स्थान पर सफाई की थी वहां फूलों के पौधों का आरोपण भी किया। यहां खेलकूद के मैदान को जल्द खेलने योग्य बनाए जाएंगे।”

ध्यान रहे, इससे पूर्व राज्यपाल ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की खराब हालत का संज्ञान लिया था। उनसे पहले किसी ने भी ऐसा करने की जहमत नहीं उठाई थी। इसे लेकर या तो राजनीति होती रही या छींटाकशी का दौर जारी रहा, लेकिन राज्यपाल ने मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए फौरन कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने वाली फोटो साझा की थी। जिसमें वो गुजरात विद्यापीठ में खुद सफाई अभियान का बेड़ा उठाते हुए नजर आए थे। वो खुद फावड़ा लेकर सफाई करते है और घास भी उठाते है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था, ”गुजरात विद्यापीठ में आज फिर से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। आज के स्वच्छता अभियान में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी एवं स्वच्छता कर्मी भी सम्मिलित हुए। महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित इस विद्यापीठ में फैली गंदगी को देखकर मन अत्यंत व्यथित होता है।”

Exit mobile version