News Room Post

Rape With Girl By School Peon: यूपी के फर्रुखाबाद में सरकारी स्कूल के चपरासी पर नाबालिग से रेप का आरोप, पीड़ित के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

woman witch beaten

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में एक सरकारी स्कूल के चपरासी पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक जिले के एक सरकारी स्कूल के चपरासी पर 13 साल की नाबालिग ने ये आरोप लगाया है। कायमगंज थाने की पुलिस के मुताबिक पीड़ित के परिवार का आरोप है कि रेप के कारण वो 5 महीने की गर्भवती हो गई है। इस मामले में पुलिस ने सरकारी स्कूल के चपरासी और उसके एक सहयोगी पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग के परिवार ने शिकायत में कहा है कि जब उनकी बेटी रात में शौच के लिए बाहर गई, तभी पंकज और अमित नाम के आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पंकज और अमित इस नाबालिग को जबरन एक खाली घर में ले गए। वहां नाबालिग से एक ने रेप किया और उस दौरान उसका साथी बाहर खड़ा रहा। रेप के दौरान नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया, ताकि वो चीखपुकार न मचा सके। नाबालिग के परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पंकज और अमित ने धमकी दी कि अगर रेप के बारे में किसी को कुछ बताया, तो जान से मार देंगे। इस डर से नाबालिग चुप रही। घरवालों को रेप का पता उस वक्त चला, जब वो 5 महीने की गर्भवती हो गई। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।

 

पुलिस ने बताया कि रेप के आरोपी को सरकारी स्कूल में अनुकंपा के आधार पर चपरासी की नौकरी मिली थी। इस मामले में कायमगंज थाने में रेप, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शनिवार तक इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी। नाबालिग का मेडिकल कराया जा चुका है। डीएनए टेस्ट से साफ हो जाएगा कि नाबालिग से रेप करने का आरोप सही है या नहीं।

Exit mobile version