News Room Post

Madhya Pradesh: दमोह में शिक्षा अधिकारी पर लोगों ने फेंकी स्याही, लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, VIDEO वायरल

Madhya Pradesh: जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने मीडिया को बताया, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता हूं। लेकिन वो दमोह की है। वे किसी गंगा-जमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है और न इस संबंध में कोई रिपोर्ट की है। जांच हाईपावर कमेटी को दी गई है। इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे। वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया।"

sk mishra

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश का दमोह जिले बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। दमोह का गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में पहले हिजाब और अब धर्मांतरण के मामले को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच दमोह से एक वीडियो सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अचानक से स्याही फेंक दी। इतना ही नहीं इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जिला शिक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे होते है। इसी दौरान कुछ उन्हें पहले रोकते है। इसके बाद जैसे ही शिक्षा अधिकारी अपने गाड़ी के शीशे को नीचे करते है। उन पर दो लोग स्याही फेंक देते है। वहीं मौके पर मौजूद लोग जय श्री राम के नारे भी लगाते है।

जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने मीडिया को बताया, “कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी। मैं उनके नाम नहीं जानता हूं। लेकिन वो दमोह की है। वे किसी गंगा-जमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है और न इस संबंध में कोई रिपोर्ट की है। जांच हाईपावर कमेटी को दी गई है। इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे। वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया।”

आगे वो कहते है कि मेरे साथ ऐसा किया है। मेरा तो किसी से विवाद भी नहीं हुआ। कुछ स्कूलों की मरम्मत करवाई थी। कुछ कारण से कारण पैसे लैप्स हो गए। वहीं इस मामले में शिकायत करने पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ही फैसला करूंगा।

Exit mobile version