News Room Post

BJP ने PM मोदी की भतीजी को नगर निकाय चुनाव के लिए नहीं दिया टिकट, वजह जानकार हैरान रह जाओंगे

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation Election) के आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। इस बीच अहमदाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भतीजी सोनल मोदी ने गुजरात (Gujarat) में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश की थी। लेकिन सोनल को अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा का टिकट नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी राजनीतिक वंशवाद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन बता चुके है और इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया था।

दरअसल पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए नए नियमों का हवाला दिया है। बता दें कि सोनल मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं, जो शहर में राशन दुकान चलाते हैं और गुजरात उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर समेत कुल छह नगर निगमों के चुनाव के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिये 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

गौरतलब है कि गुजरात भाजपा ने हाल ही में घोषणा की थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। हालांकि, सोनल मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था। सोनल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा  है।

Exit mobile version