News Room Post

Gujarat के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कर रहे थे मीडिया से बात, किसी ने फेंक दिया जूता

नई दिल्ली। आठ विधानसभा सीटों के लिए गुजरात में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी नोक-झोंक की वजह से बेहद दिलचस्प होती जा रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस भाजपा पर बार-बार विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रही है तो वहीं, सोमवार को वडोदरा जिले की करजन सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में गए डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर जूता फेंक दिया गया। दरअसल डिप्टी सीएम नितिन पटेल मंच से अपनी बात खत्म करके मीडिया से बात कर रहे थे कि तभी उनपर ये जूता तब फेंका गया। बताया जा रहा है कि उस वक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी ने नितिन पटेल की तरफ जूता फेंक दिया। हालांकि यह जूता किसने फेंका, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत राज्य के सभी मंत्री और बीजेपी की प्रदेश ईकाई के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

दिलचस्प बात तो यह है कि जूता वडोदरा के करजन सीट के उपचुनाव के प्रचार के दौरान फेंका गया. करजन सीट से बीजेपी ने अक्षय पटेल को टिकट दिया है. अक्षय पटेल कांग्रेस के विधायक थे और राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस अक्षय पटेल को लेकर बार-बार ये आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनको करोड़ों रुपये में खरीदा है।

राजनीतिक रैली के दौरान जूता फेंकने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई राजनीतिक रैलियों में जूता फेंका जा चुका है। हालांकि यहां पर जूता फेंके जाने के बाद भी नितिन पटेल उसी जगह पर मीडिया से बातचीत करते रहे, लेकिन सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए और जूता फेंकने वाले को तलाशने में जुट गए।

Exit mobile version