News Room Post

Gujarat: कौमी एकता की मिसाल!..मुस्लिम समाज ने जगन्नाथ मंदिर में भेंट किया चांदी का रथ, तकरीबन 25 सालों से चली आ रही है परंपरा

gujarat

नई दिल्ली। कौमी एकता की एक जीती-जागती मिसाल सामने आई है, जहां मुस्लिम समाज की तरफ़ से चांदी का रथ भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भेंट किया गया है। मंदिर के महंत ने हर्ष से रथ को स्वीकार कर भगवान जगन्नाथ के चरणों में अर्पित कर दिया है। ये पहली बार नहीं है, जब मुस्लिम समाज की तरफ से चांदी का रथ दिया दिया हो, ये परंपरा तकरीबन बीते 25 सालों से चली आ रही हैं, जिसे आज भी उसी श्रद्धा और भाव से पूरा किया जाता है।

मुस्लिम समाज ने भेंट किया चांदी का रथ

अहमदाबाद में विराजमान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जल्द ही निकलने वाली है। 2 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे लाव-लश्कर के साथ निकाली जाएगी। रथ यात्रा  31 किलोमीटर के मार्ग पर चलकर शाम को वापस मंदिर में आती है। इस यात्रा को जुलाई के महीने में हर साल निकाला जाता है और इस बार ये 146वीं रथ यात्रा है, जिसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। रथ यात्रा के दौरान पाहिन्द विधि भी होती है, जिसे राज्य के मुख्यमंत्री खुद करते हैं। पाहिन्द विधि में रथ के आगे सोने की झाड़ू से रास्ते को साफ किया जाता है। इसके अलावा मंदिर में सुबह मंगला होगी है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

हर साल मुस्लिम आबादी लेती है रथ यात्रा में भाग

गौर करने वाली बात ये है कि अहमदाबाद के जमालपुर में मुस्लिम समाज की आबादी काफी ज्यादा है। रथयात्रा में हर साल मुस्लिम समाज पूरे भाव और श्रद्धा से भाग लेता है और उनकी आराधना करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समाज ने चांदी का रथ भगवान जगन्नाथ को भेंट किया है।

Exit mobile version