News Room Post

Fact Check: गुजरात पुलिस को UP चुनाव में किया तैनात, संजय सिंह के वीडियो पर वाराणसी के DM ने खोली पोल

नई दिल्ली। आखिरी दौर के चुनावी घमासान के बीच नेताओं का एक दूसरे की पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। सभी पार्टियां दूसरी पार्टियों में खामियां निकाल रही हैं और अपनी पार्टियों को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “क्या यूपी चुनाव में खुलेआम धांधली की तैयारी चल रही है? गुजरात पुलिस चुनाव ड्यूटी पर है और योगी को जीताने आई है। हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, राजस्थान का बॉर्डर यूपी से लगता है तो गुजरात से पुलिस की वर्दी में ट्रेंड BJP वर्कर क्यों बुलाये गये हैं?”

वीडियो में दिख रहा है कि गुजरात पुलिस के कुछ लोग एक बस में बैठे हैं, जिसपर चुनाव ड्यूटी और गुजरात पुलिस के स्टीकर्स लगे हैं। एक पुलिसकर्मी नीचे खड़े एक वृद्ध व्यक्ति से हाथ मिलाकर कहता है कि ‘गुजरात वाले योगी के खिलाफ थोड़ी होते हैं आएगा तो योगी ही।’

इस पर वो व्यक्ति कहता है कि ‘क्यों खिलाफ नहीं होते हैं?’ इसके बाद नीचे खड़ा व्यक्ति उस पुलिसकर्मी से पूछता है कि ‘आप इसीलिए आए हो?’ जिस पर पुलिस कहती है, ‘हां इसीलिए आये हैं’ और ठहाके मार कर हंसता है और कहता है ‘यूपी में योगी ही आएगा।’ इसके बाद नीचे खड़ा व्यक्ति गुजराती में कहता है कि ‘मैं सब रिकॉर्ड कर रहा हूं, नहीं आएगा।’

लेकिन आखिरी दौर की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर आप सांसद संजय सिह का झूठ पकड़ गया है और उनकी पोल खुल गई है। दरअसल, वाराणसी के डीएम ने संजय सिंह की वीडियो को झूठा करार दिया है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि “कृपया अफवाह न फैलायें। गुजरात पुलिस की कोई भी कंपनी वाराणसी जनपद में निर्वाचन ड्यूटी या किसी अन्य ड्यूटी के लिए नहीं आई है।”

इसके अलावा PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में भी संजय सिंह का ये दावा झूठा निकला।

Exit mobile version