News Room Post

गुरुग्राम में सड़कों की ऐसी हालत, सड़कों में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, देखकर आप ही लगाएं अंदाजा

Gurugram Sector 109 Road

नई दिल्ली। गुरुग्राम (Gurugram) के विकास की पोल बरसात ने खोल दी। वहां की तस्वीरों को देखकर अब आपको अंदाजा लगाना है कि वहां सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। सड़क की ऐसी दयनीय हालत एनसीआर (NCR) के सबसे विकसित गुरुग्राम की है। जहां ऊंची-ऊंची इमारतों की श्रृंखला खड़ी है, बड़े-बड़े मॉल्स, गगनचुम्बी इमारतों में रहते लोग और दुनिया की जितनी बड़ी कंपनियां भारत में अपना व्यापार जमाने आई हैं उनके दफ्तर हैं।

है ना हैरान करनेवाली बात जिसके सबसे बेहतरीन होने का दावा सरकार करती है वहां की पोल खुलकर एक बरसात (Rain) में सामने आ गई। ये दिल्ली- गुरुग्राम के सेक्टर को जोड़ती सड़क की हालत है जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं। जो इस खबर में लगाई गई हैं।

जलजमाव और गड्ढे इस सड़की की पहचान बन गए हैं। ये गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 109 की मुख्य सड़क है। गड्ढों के अलावा इस सड़क पर कोई स्पष्ट निशानी रोड की बची नहीं है। इस सड़क से गुजरने वाली जनता रोज संघर्ष कर रही है।

लोग इस सड़क से गुजरते वक्त हर रोज किसी ना किसी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की नींद कहां खुलने वाली है। सबसे ज्यादा मुसीबत दोपहिया वाहन सवारों के लिए हैं उनकी सुरक्षित लौटने की गारंटी सड़क की ऐसी हालत के बाद लगाना बेमानी है। इस सड़क की दयनीय हालत की वजह से यहां कई दुर्घटनाएं हुई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो कईयों की जान चली गई।

इस इलाके के निर्वाचित जनप्रतिनिधि चाहे वह पंचायत के स्तर से लेकर जिला और राज्य के स्तर से लेकर केंद्र तक के हों उनका इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है। जब देश सदी की इस सबसे बड़ी महामारी कोरोनावायरस (COVID-19) की मार झेल रहा है। इस क्षेत्र के लोग एक और भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं। लोग हर रोज अपने लिए हादसे को आमंत्रित करते हुए इस सड़क से गुजरते हैं और फिर लौटते वक्त अगर सही सलामत घर वापस आ गए तो अपने भगवान को याद करते हैं।

Exit mobile version