News Room Post

Hanuman Chalisa Politics: ‘हिम्मत है तो बांद्रा पूर्व में…दिखाओ’, मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत गर्म, शिवसैनिकों ने लगाए पोस्टर

नई दिल्ली। मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है। एक ओर जहां महाराष्ट्र में मनसे चीफ राज ठाकरे द्वारा शुरू किए गए हनुमान चालीसा विवाद में अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी कूद गई हैं। तो वहीं, अब ये लड़ाई उद्ध ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गई है। आज अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। नवनीत राणा के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा एक बार फिर बढ़ने लगा है। ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर जमकर हंगामा भी किया। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर तक घुस गए। इधर शिवसैनिकों ने मुंबई में पोस्टर लगाए हैं। चस्पा किए गए इन पोस्टरों में लिखा है, ‘हिम्मत है तो बांद्रा पूर्व में आकर दिखाओ…शिवसैनिक तैयार हैं…’

बता दें, इस हंगामे के बाद नवनीत राणा का कहना है कि, ‘मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। अगर मुझ पर कोई हमला होता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी।’ मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा को ऐलान के बाद एक नोटिस भी भेजा है। जारी नोटिस में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ से मनाही की गई है।

मुंबई पुलिस की तरफ से ये साफ किया गया है कि अगर रवि राणा या नवनीत राणा अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे तो उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं अगर वो जोर-जबरदस्ती करते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं, मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान के बाद खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।

Exit mobile version