News Room Post

Delhi Demolition: दिल्ली के भजनपुरा में हनुमान मंदिर और मजार हटाए गए, इलाके के लोगों ने सड़क चौड़ी करने के लिए दिया सहयोग

delhi demolition

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में प्रशासन के बुलडोजरों ने आज सुबह एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटा दिया। इस मौके पर इलाके में बड़ी तादाद में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। उत्तर-पश्चिमी जिले के डीसीपी जॉय एन. तिर्की ने बताया कि भजनपुरा चौक पर बने हनुमान मंदिर और मजार को शांतिपूर्वक तरीके से हटाया गया। उन्होंने बताया कि धार्मिक मामलों की कमेटी ने हनुमान मंदिर और मजार को हटाने का फैसला किया था। डीसीपी ने मीडिया को बताया कि मंदिर और मजार को ध्वस्त करने के बाद सहारनपुर हाइवे को चौड़ा किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों ने इस काम में सहयोग दिया।

इससे पहले दिल्ली के मंडावली इलाके में हनुमान मंदिर के बाहर लगे ग्रिल को हटाने पर जमकर हंगामा हो चुका है। वहां पुलिस के जवानों की बड़ी तैनाती करनी पड़ी थी। यहां जब प्रशासन की टीम मंदिर के बाहर ग्रिल को हटाने पहुंची, तो स्थानीय लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए थे। वहां प्रदर्शन और नारेबाजी हुई थी। मंडावली में हनुमान मंदिर का ग्रिल हटाने के खिलाफ महिलाएं भी लामबंद हुई थीं। उनकी सुरक्षाबलों से झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को एहतियातन हिरासत में भी लिया था। लोगों के भारी विरोध के कारण यहां बड़ी तादाद में जवानों को भी तैनात करना पड़ा था।

मंडावली की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार तड़के ही भजनपुरा में हनुमान मंदिर और मजार को ध्वस्त करने का काम शुरू किया। बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात कर इलाके को छावनी जैसा बनाया गया। ताकि उपद्रव करने का इरादा रखने वाले यहां किसी भी सूरत में बवाल न कर सकें। पुलिस ने इलाके के लोगों और धार्मिक गुरुओं से भी पहले बातचीत कर ली थी। सड़क के एक तरफ हनुमान मंदिर और दूसरी तरफ मजार थी। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक की समस्या हो रही थी। पुलिस के मुताबिक सभी लोग मंदिर और मजार हटाने पर एकमत थे।

Exit mobile version