News Room Post

प्रियंका के बंगले पर नहीं थम रहा महाभारत, कांग्रेस के सच के दावे से हरदीप पुरी ने उठाया पर्दा

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सुबह से ही प्रियंका गांधी वाड्रा बंगला मामले में बहस छिड़ गई है। आईएएनएस स्पेशल लेख में कैसे प्रियंका गांधी ने अपने लुटियंस वाले बंगले में रहने की मोहलत बढ़ाने की मांग की थी और कैसे प्रधानमंत्री ने विनम्रता के साथ उन्हें ऐसा करने की अनुमति दे दी थी का जिक्र होने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भले ही इस खबर को फर्जी बताया है, लेकिन केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस पर मुहर लगाई है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कही ये बात

प्रियंका के ट्वीट के बाद, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट सामने आया है। संयोग से वह लुटियंस बंगला जोन आवंटन, एक्सटेंशन मामले के प्रभारी हैं। हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, “तथ्य खुद अपनी गवाही दे देते हैं। एक बड़े कांग्रेसी नेता नेता ने 4 जुलाई 2020 को दोपहर 12.05 बजे मुझे फोन किया कि 35, लोधी एस्टेट को दूसरे कांग्रेस सांसद को आवंटित किया जाए, ताकि प्रियंका वाड्रा रह सकें। ”

उन्होंने आगे कहा, कृपया हर चीज को सनसनीखेज नहीं बनाएं।” उन्होंने कहा कि मैं आलोचना करने वालों से माफी की उम्मीद नहीं करता। मैं बस तथ्य पेश कर रहा हूं। हम आईएएनएस पर भरोसा करते हैं। हम फर्जी खबरों के पैरोकारों का भरोसा नहीं करते हैं। कांग्रसे नेता कृपया अपने गिरेबान में झांके और कुछ भी कहने से पहले तथ्यों को जांच लें।

पुरी ने पलटवार करते हुए कहा, ” जिस नेता ने मुझे फोन किया वह बड़ा कांग्रेसी नेता है, ये वहीं राजनीतिक सलाहकार हैं जो आपके परिवार की ओर से बोलते हैं। उनके अनुरोध पर ही हमने दो महीने की मोहलत देने का फैसला किया था।”

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आईएएनएस की खबर का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सच्चाई और कांग्रेस कभी भी एक साथ नहीं आ सकते.. सच यह है कि एक नोटिस भेजा गया था और बकाया राशि का भुगतान न करना, खुद ही सब कुछ बयां कर देता है। कांग्रेस नेता ने हरदीप पुरीजी आपको फोन किया था क्योंकि हाईकमान का ऑर्डर है।”

केंद्र की तरफ से फैक्ट चेकिंग तब सामने आई है, जब प्रियंका ने आईएएनएस की उस स्टोरी को फेक न्यूज बताया, जिसमें लिखा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह एक अनुरोध के बाद प्रियंका गांधी को कुछ समय तक लुटियंस वाले बंगले में रहने की अनुमति दे दी है। इसके बाद हरदीप पुरी के ट्वीट ने आईएएएनएस की खबर की सच्चाई पर मुहर लगा दी।

 

Exit mobile version