News Room Post

Video: सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर भड़के हरदीप सिंह पुरी, लगाई AAP की जमकर क्लास, कहा– ये लोग अब…

नई दिल्ली। गत दिनों केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो तिहाड़ में कथित तौर पर मसाज कराते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। आप जहां जैन के बचाव में इसे फिजियोथेरेपी बता रही है, तो वहीं बीजेपी इसे मसाज बता रही है। सीएम केजरीवाल ने भी बीते दिनों अपने मंत्री का यह कहकर बचाव किया कि वो मसाज नहीं, बल्कि थैरेपी करवा रहे हैं, क्योंकि वो पिछले कई दिनों से बीमार हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया था। वहीं, अब इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सत्येंद्र जैन के कथित रूप से मसाज कराए जाने के वीडियो को लेकर आप को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी वाले कह रहे हैं कि सत्येंद्र जैन मेडिकल थैरेपी ले रहे हैं। तो आप यह खुद ही चेक करवा लीजिए कि उसने थैरेपी करने की डिग्री कहां से प्राप्त की है और किन मामलों में आरोपित है। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता सत्येंद्र जैन के मसाज कराने के वीडियो को लेकर आप को निशाने पर ले चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अन्य मसलों को लेकर भी आप पर हमला बोला।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्हें देखना चाहिए कि वो कर क्या रह रहे हैं। कह क्या रह रहे हैं। उनके लोग क्या कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने शराब नीति को लेकर भी आप को सवालिया कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए हैं और अब आबकारी नीति में घोटाले के आरोप दिल्ली सरकार पर लगा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह कहते हैं कि हम दिल्ली में दुनिया के बेस्ट स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्लीवासियों को दे रहे हैं। लेकिन आप वहां की हालत देखिए तो आपको सबकुछ खुद ही समझ में आ जाएगा।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गत दिनों तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उन्हें बेस्ट ट्रिटमेंट देने का मामला प्रकाश में आया था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद तिहाड़ जेल के अधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था। उधर, आप इस पूरे मामले में शुरू से अभी तक अपने मंत्री का बचाव कर इसे आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे सियासी साजिश बता रही है। ध्यान रहे कि सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन इससे पहले ही वो सलाखों के पीछे पहंच गए। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version