News Room Post

Hardik Patel: गुजरात में कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का कमल खिलाएंगे हार्दिक पटेल!, BJP की तारीफ में कही ये बात

hardik patel

नई दिल्ली। इस साल के आखिर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की नाव मझधार में डूबती नजर आ रही है। एक ओर जहां बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे गुजरात कांग्रेस के दलित चेहरे जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं अब गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ऐसे संकेत दिए हैं जो पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पटेल की पार्टी की नेतागिरी से नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं, दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने साफ संकेत देते हुए कहा कि वो भाजपा की नेतागिरी और उसकी संगठन शक्ति से बहुत प्रभावित है। हिंदी अखबार से बातचीत में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने जो बातें की उसके बाद अब उनके कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

ये हैं इंटरव्यू के कुछ अंश…

सवाल- आप भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं?

जवाब- सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि ऑप्शन हमेशा मौजूद रहता है, हमें भी हमारा भविष्य देखना है, भाजपा की बात करें तो उनके लीडरशिप में फैसले लेने की क्षमता है।

सवाल- कांग्रेस से आपको क्या शिकायतें हैं?

जवाब- हार्दिक पटेल ने कहा कि पहली बात तो ये है कि जनता को विपक्ष से ये उम्मीद होती है कि वो उनका मुद्दा उठाए लेकिन अफसोस है कि हम इस मामले में काफी पीछे हैं। गुजरात में 30 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई है। कांग्रेस नेता ज्यादा है, इसलिए मतभेद भी ज्यादा है। जबकि होना ये चाहिए कि ज्यादा नेता होने पर काम तेजी से होना चाहिए, लेकिन इससे कांग्रेस के फैसले लेने की  शक्ति कम हो गई है।

सवाल- भाजपा में तो कांग्रेस से ज्यादा नेता हैं, वहां इस तरह की स्थिति क्यों नहीं है?

जवाब- भाजपा की तारीफ करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि वहां लीडरशिप की निर्णय शक्ति जबरदस्त है। मैं कांग्रेस से नाराज हूं, इसलिए नहीं कहता हूं क्योंकि ये सालों से चल रहा है। कांग्रेसियों का भी यही कहना है। इन्ही कारणों से कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ रहा है और भाजपा को जीत मिल रही है।

सवाल- आप भाजपा की लीडरशिप से प्रभावित हैं?

जवाब- इस सवाल पर जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा कि मैं उनकी अच्छी बात को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाई, राम मंदिर बनवा रहे हैं। मैं इन सभी चीजों को स्वीकार करता हूं और उनके इस कदम की सराहना करता हूं। काम अगर अच्छा हो रहा है तो उसकी तारीफ की जानी चाहिए। मैं सत्ता के मोह में ये बात नहीं कह रहा हूं।

सवाल- बीजेपी का कौन सा काम आपको पसंद है?

जवाब- हार्दिक ने बताया कि भाजपा संगठन पर खूब काम करती है। उनके कामकाज भी अलग-अलग समय पर बदलते रहते हैं। जैसे मोबाइल में अपडेट आता है, वैसे ही भाजपा भी अपने में नए अपडेट आती है।

सवाल- आप किस पार्टी की तरफ हैं?

जवाब- हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे गुजरात ने बहुत कुछ दिया है। मेरा मकसद साफ है कि गुजरात को किस तरह से में आगे ले जा सकूं, वो करूं। सभी मुझे केजरीवाल के साथ भी मानते हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी विकल्प मेरे लिए खुले हुए हैं।

सवाल- कांग्रेस में दम घुट रहा हो तो क्या विकल्प भाजपा में है?

जवाब- भाजपा में जाने के सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने ये तो समय की बात है। हमारे पास अनेक विकल्प हैं। मैं अभी केवल 28 साल का हूं। प्रदेश के लोग अगले 40 साल तक नेतृत्व करने का मौका देंगे। मैं विपक्ष में जो आंदोलन कर रहा था, वो हमारा कर्तव्य था, पर भविष्य में जब भी मैं चुनकर आऊंगा तो मेरा लक्ष्य गुजरात का विकास ही होगा।

Exit mobile version