News Room Post

राजस्थान के हरीश कुमार ने पढ़ाई के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर, रोज पहाड़ चढ़ ले रहे ऑनलाइन क्लास

जयपुर। देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल बंद हैं। ऐसे में कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू की है। लेकिन ऑनलाइन क्लास में उन छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनके यहां नेटवर्क नहीं आते। लेकिन ऐसी स्थिति में भी कई छात्र है जो अपने जुनून से ही कामयाबी का रास्ता खोज लेते है। ऐसी ही कहानी है राजस्थान के बाड़मेर जिले के छात्र हरीश कुमार की।

दरुड़ा गांव के निवासी छात्र हरीश कुमार के लिए ऑनलाइन क्लास परेशानी का सबब बन गई है। इसकी वजह है उनके गांव में नेटवर्क नहीं होना है। जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र होने के कारण क्लास अटेंड करना जरूरी है। जिसकी वजह से उन्हें घर के पास स्थित पहाड़ी के ऊपर टेबल कुर्सी लगाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

हरीश के पिता वीरमदेव बताते हैं कि हरीश डेढ़ महीने से सुबह 8 बजे पहाड़ी पर चढ़ता है और क्लास खत्म होने के बाद 2 बजे घर लौटता है।
हरिश ने पहाड़ी की ऊंचाई जहां से नेटवर्क अच्छा मिलता हो वहां पर टेबल कुर्सी पहुंचा दी। कड़ी गर्मी के और पत्थरों के तपते लावे के बीच हरिश अपनी पढ़ाई लगातार कर रहा हैं।

हरीश की पढ़ाई के लिए लगन देख कर अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट के माध्यम से मदद करने की इच्छा जाहिर की है।

Exit mobile version