नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को आएंगे। हरियाणा में जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने का दावा कर रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। कांग्रेस एक्जिट पोल के नतीजों से काफी उत्साहित है। दरअसल, एक्जिट पोल में बताया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं। 370 के खत्म होने और केंद्र शासित क्षेत्र बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए गए हैं। चुनाव के नतीजे अब तय करेंगे कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी, लेकिन उससे पहले एक बार फिर देख लेते हैं कि एक्जिट पोल के नतीजों में दोनों राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें दी गईं।
हरियाणा का एक्जिट पोल
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट हैं। यहां बहुमत के लिए 46 सीट चाहिए। के एक्जिट पोल नतीजों को देखें, तो ध्रुव रिसर्च ने कांग्रेस को 50 से 64, बीजेपी को 22 से 32 और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का दावा किया है। पीपुल्स पल्स का दावा है कि हरियाणा में कांग्रेस को 46 से 61, बीजेपी को 20 से 32, जेजेपी गठबंधन को 0-1, आईएनएलडी को 2 से 3 और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं। मैट्रिजे के एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस को हरियाणा में 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, बीएसपी-आईएनएलडी को 3 से 6 और जेजेपी गठबंधन को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 2 से 5 सीट मिलने का दावा किया गया है। इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29 और अन्य को 5 से 16 सीट मिलने का अनुमान है। दैनिक भास्कर ने अपने एक्जिट पोल में दावा किया है कि कांग्रेस को हरियाणा में 44 से 54 सीट मिल सकती है। बीजेपी को 12 से 19, आईएनएलडी गठबंधन को 1 से 5 और जेजेपी गठबंधन को 0 से 1 सीट मिल सकती है।
जम्मू-कश्मीर का एक्जिट पोल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटों के चुनाव हुए हैं। 5 नामांकित विधायक भी यहां होंगे। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 48 होगा। जम्मू-कश्मीर के लिए पीपुल्स पल्स का एक्जिट पोल दावा कर रहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 46 से 50, बीजेपी को 23 से 27, पीडीपी को 7 से 11 और अन्य को 4 से 6 सीट मिल सकती है। इंडिया टुडे के एक्जिट पोल में दावा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में 40 से 48 सीट मिलेंगी। बीजेपी को 27 से 32, पीडीपी को 6 से 12 और अन्य को 4 से 6 सीट मिल सकती है। एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23 से 35, बीजेपी को 24 से 34, पीडीपी को 4 से 6 औऱ अन्य को 8 से 23 सीट पर जीतता बताया गया है। दैनिक भास्कर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 40, बीजेपी को 20 से 25, पीडीपी को 4 से 7 और अन्य को 12 से 16 सीट मिलने का अनुमान है। गुलिस्तान न्यूज का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को 34, बीजेपी को 29, पीडीपी को 6 और अन्य को 21 सीट मिलेंगी। एक्जिट पोल पहले भी कई बार गलत निकल चुके हैं। ऐसे में देखना है कि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए ये कितने सटीक साबित होते हैं।