News Room Post

Fact Check: क्या यूपी सरकार ने घटाई पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्ति की उम्र!, यूपी पुलिस ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर ज्यादातर भ्रामक खबरें ही फैलाई जाती है जिस पर आंख मूंदकर विश्वास करना सही नहीं है। ऐसी ही एक अफवाह यूपी पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर लोगों ने इतना ज्यादा विश्वास कर लिया है कि खुद यूपी पुलिस को सामने आकर  सफाई देनी पड़ रही है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां कोई भी जानकारी आग की तरफ फैल जाती है और लोग बिना सच्चाई जाने ही उस बात को सच मानकर शेयर करना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर भ्रामक खबरें ही फैलाई जाती है जिस पर आंख मूंदकर विश्वास करना सही नहीं है। ऐसी ही एक अफवाह यूपी पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर लोगों ने इतना ज्यादा विश्वास कर लिया है कि खुद यूपी पुलिस को सामने आकर  सफाई देनी पड़ रही है। पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों पर यकीन ना करें और न ही खबरों को आगे शेयर करें।

यूपी पुलिस ने खोली वायरल मैसेज की पोल

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज एक फेक इमेज के साथ वायरल हो रहा है कि जिसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने  UP चुनाव जितने की ख़ुशी में  पुलिसकर्मियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है जिसमें 60 साल की जगह अब 50 साल की उम्र में पुलिसकर्मियों की रिटायर अवधि होगी। इस खबर से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है।ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अब खुद यूपी पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वायरल मैसेज फेक है।


फेक मैसेज में किए गए कई दावे

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा-पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किये जाने की ख़बर पूर्णतया भ्रामक है। कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।#UPPFactCheck#UPPAgainstFakeNews। वायरल मैसेज के साथ दावा ये भी किया जा रहा था कि यूपी सरकार ने ये कार्रवाई उन पुलिस वालों के लिए शुरू की है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। हालांकि अब यूपी पुलिस के ट्वीट के बाद सब साफ हो चुका है। इस वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है।

Exit mobile version