News Room Post

Mohammad Yunus Dials Narendra Modi : बांग्लादेश की नई सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी को किया फोन, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद फोन करके वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया। ये जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। पीएम ने लिखा, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का टेलीफोन आया। हमने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने लोकतांत्रिक स्थिरता, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रदर्शनकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं हिंदू धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। भारत की ओर से लगातार इस मामले को उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में भी इस बात का जिक्र किया था। मोदी ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बांग्लादेश में हालात सामान्य होंगे। साथ ही वहां रहने वाले हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं उनको रोका जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।

पीएम ने कहा था कि पड़ोसी देश होने के नाते हम बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंतित हैं। अब स्वतंत्रता दिवस पर मोदी के भाषण के अगले ही दिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख का मोदी के पास फोन आना और हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना इस बात की ओर इशारा करता है कि बांग्लादेश की अंतिरम सरकार ने भारत के पीएम की बात को बहुत ही गंभीरता से लिया है। इससे पहले भी मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

Exit mobile version