News Room Post

Corona Vaccine: कार्यभार संभालते ही एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री, देश में विदेशी वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर

mansukh mandaviya

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक्शन में नज़र आ रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण और वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि देश में अब विदेशी कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जी हां, फाइजर और मॉर्डना जैसी अमेरिकी वैक्सीन का लाभ अब भारतवासी भी उठा पाएंगे। बता दें कि पहले इन वैक्सीन को भारत में निर्यात पर रोक थी, लेकिन अब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंजूरी दे दी।

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश को वैक्सीन की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन जैसी वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि देश में अभी इसकी पर्याप्त मात्रा उपल्ब्ध नहीं है। ऐसे में मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन को मंजूरी मिलना देश के लिए बड़ी खुशखबरी है।

कोरोना के लिए रामबाण इलाज है मॉडर्ना की यह वैक्सीन

अमेरिकी प्रयोगशालाओं में बनी मॉडर्ना वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में रामबाण इलाज माना जा रहा है। बताया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना की रोकथाम के लिए 90 फीसदी तक कारगर है। वैक्सीन को लेकर की गई स्टडीज के मुताबिक, फाइजर और मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन संक्रमण के रोकथाम में 80 फीसदी असरदार है। यह आंकड़ा दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद बढ़कर 90 फीसदी हो जाने की बात कही गई है। हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीनेट करने बाद किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मॉडर्ना का टीका डेल्टा वेरिएंट और वर्तमान में फैल रहे कोरोना के अन्य वेरिएंट को खिलाफ आशाजनक सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है।

मोदी और जो बाइडेन के अच्छे रिश्तों का परिणाम

अमेरिका ने कोरोना से निपटने के लिए मॉडर्ना और फाइजर वैक्सीन का निर्माण किया है। जिसे वह दुनिया के अन्य देशों को देने की घोषणा पहले ही कर चुका है। लेकिन अब भारत को भी इस वैक्सीन का फायदा मिल पाएगा। हालांकि पहले भारत के लिए इस वैक्सीन पर रोक थी, लेकिन माना जा रहा है कि यह पीएम मोदी और जो बाइडेन के अच्छे रिश्ते और दोस्ती का ही परिणाम है कि अब देशवासी भी मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन का फायदा उठा पाएंगे।

Exit mobile version