News Room Post

Gyanvapi Masjid case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को होगी अगली सुनवाई, दोनों पक्षों ने रखीं अपनी दलीलें

gyanvapi masjid

नई दिल्ली। ज्ञानवापी पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। इस मामले में 2 घंटे सुनवाई चलने के बाद अब फैसले को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि करीब दो घंटे तक मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इस मसले पर सोमवार को इस पर सुनवाई करने की बात कही है। मंदिर-मस्जिद विवाद के इस मसले में ज्ञानवापी मामले में अब 30 मई यानी सोमवार को जिला जज सुनवाई करने वाले हैं। बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे सुनवाई शुरू हुई थी। इस मसले के लिए कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से अभय नाथ यादव और मुमताज ने दलीलें रखीं थी।  इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील भी अपनी बात कह रहे थे। बाद में जिला जज ने 30 मई सोमवार की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय कर दी। कोर्टरूम में दोनों पक्षों से 36 लोग मौजूद रहे।

वर्शिप एक्ट की बात करते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा कि मामला सुनवाई के लायक ही नहीं है। इस पर बात करते हुए मुस्लिम पक्ष लगातार ये कह रहा था कि यहां शिवलिंग है ही नहींं और शिवलिंग को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। इसके आगे मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि इस मामले से व्यव्स्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

कोर्ट की ज्ञानवापी मस्जिद पर सोमवार को फैसले देने की बात के बाद  हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘आज मुस्लिम पक्ष ने बहस शुरू की है अभी उनकी बहस पूरी नहीं हो पाई है। सोमवार को 2 बजे उनकी बहस जारी रहेगी’।


ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने इस मामले के सुनवाई के लिए 30 की तारीख तय की है। बता दें कि आने वाले सोमवार को भी मस्जिद कमेटी अपना पक्ष रखेगी। आज यानी गुरुवार कोे जिला जज ने नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी के आदेश 7 के नियम 11 के तहत सुनवाई की। इससे पहले 20 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जटिलता और संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सुनवाई डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत से स्थानांतरित करके वाराणसी के जिला जच अजय कृष्ण विश्वेश को स्थानांतरित कर दिया था।

Exit mobile version