News Room Post

Heart wrenching incident in Kota : महाशिवरात्रि के दिन कोटा में एक दिल दहलाने वाली घटना, करंट से झुलसे 14 बच्चे

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान के कोटा में एक दिल दहलाने वाली घटना हो गई। यहां शिवरात्रि के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से 14 बच्चे झुलस गए। सभी बच्चों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।

शिवरात्रि के मौके पर निकाली गई शिव बारात के दौरान बच्चों के हाथ में जो झंडा था वह हाई टेंशन लाइन से छू गया जिसके बाद जुलूस में करंट फैल गया। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे घटित हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये बड़ा हादसा हुआ वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे थे। इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आ गए। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच करने का आदेश दिया है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे हैं। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन के मुताबिक तीन बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रैफर किया जा रहा है। ओम बिरला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल चाना। घटना पर दु:ख जताते हुए स्पीकर ने कहा कि वे इस घटना की जांच करवाएंगे। जिन बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें अगर बड़े से बड़े अस्पताल में भी रेफर करने की जरूरत होगी तो जरूर रेफर करेंगे। फिलहाल यहां पर भी बच्चों को बेहतर इलाज मिल रहा है।

Exit mobile version