News Room Post

Chirag Paswan: ‘पैर छूने से दिल नहीं मिलते’, चाचा के इस बयान पर क्या बोले भतीजे चिराग?

Chirag Paswan: उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे पिता चिराग पासवा ने अकेले ही चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी दल में शामिल नहीं होते हैं। इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताया कि गत लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने 39 सीटों पर जीत का पताका फहराया था, लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी।

नई दिल्ली। चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो चुके हैं। बीते दिनों चिराग अपने चाचा के साथ एनडीए की बैठक में शिरकत करने दिल्ली भी आए थे। जहां चिराग ने चाचा पशुपति पारस के पैर छूकर आशीर्वाद लिए और उनके गले भी लगे थे। वहीं, उनके चाचा ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि अब चाचा भतीजे के बीच हाजीपुर सीट को लेकर जारी विवाद की आंधी शांत हो चुकी है, लेकिन बीते शनिवार को पशुपति पारस ने मीडिया को स्पष्ट कह दिया गले मिलने से ऐसा जरूरी नहीं है कि दिल भी मिले। हां…वो मेरे भतीजे हैं, तो मैं उनसे प्यार करता हूं, लेकिन जहां तक बात हाजीपुर से चुनाव लड़ने की है, तो मैं ही वहां से चुनाव लड़ूंगा। वहीं, पशुपति पारस के इस बयान पर चिराग ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि देखिए पारिवारिक रिश्ते अपनी जगह पर है। राजनीतिक खींचतान अपनी जगह पर है और जहां तक बात रही हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने की तो वो मेरे पिता की परंपरागत सीट रही है। मेरे पिता ने वहां की जनता की सेवा की है, तो अब यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं भी उनकी सेवा करूं।

इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि हर गठबंधन की अपनी एक मर्यादा निर्धारित होती है और जब आप किसी भी गठबंधन में शामिल होते हैं, तो आपको उस गठबंधन के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करना होता है। चिराग ने कहा कि हम कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे पिता चिराग पासवान ने अकेले ही चुनाव लड़ा था, लेकिन किसी दल में शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताया कि गत लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने 39 सीटों पर जीत का पताका फहराया था, लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी। वहीं, चिराग ने कहा कि दिल्ली में एनडीए बैठक के दौरान मेरी जेपी नड्डा और अमित शाह से भी मुलाकात हुई, जो भी चिंताएं थीं, वो दूर हो चुकी हैं, अब हम चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।

वहीं, अगर हाजीपुर सीट को लेकर जारी विवाद की बात करें, तो जहां एक तरफ पशुपति पारस इस सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे व दिवंगत नेता चिराग पासवान के बेटे चिराग भी इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। जिसे लेकर दोनों चाचा भतीजे के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। बता दें कि चिराग अभी जमुई से सांसद हैं। चिराग का दावा है कि उनके पिता ने उन्हें हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, इसलिए वो इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Exit mobile version