News Room Post

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने से लगा लंबा जाम, सड़कों पर रेंग रहीं गाड़ियां

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का विस्तार देश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश की राजधानी कोरोना के बढ़ते मामले के लिए हॉटस्पॉट बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा सील होने से वाहनों का तांता लगा हुआ है। सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फिर से दिल्ली बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए हैं। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण डीएम ने दिल्ली से लगी सभी सीमा को सील करने के आदेश दिए हैं। केवल पास वालों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जरूरी सेवाओं से संबंधित लोगों को भी छूट मिलेगी।

पुलिस लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच करते हुए ही उन्हें आगे बढ़ने दे रही है। फिलहाल मीडिया सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को ‘पास’की आवश्यकता नहीं है, वो सिर्फ अपना ‘पहचान पत्र’ दिखाकर जा सकते हैं।

बता दें कि सीएमओ ने प्रशासन से सिफारिश की थी कि गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन के कारण जनपद में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सख्ती की गई है। सोमवार को आदेश के बाद आज फिर मंगलवार सुबह बॉर्डर पर जाम लग गया। समाचार एजेंसी एएनाई ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें सड़क पर लंबा जाम दिख रहा है।

बता दें कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ,पुलिसवाले, मीडिया कर्मियोंस बैंक कर्मियों और केंद्र सरकार के अधिकारी स्तर के कर्मचारियों को सिर्फ आईडी कार्ड दिखाने पर आवाजाही की छूट होगी। वहीं भारी वाहनों, ट्रकों से माल ढुलाई वाले वाहनों, बैंकिंग सेवाओं से जुड़े आवश्यक वाहनों और आवश्यक वस्तुओं और दवाओं से जुड़े वाहन को पास की जरूरत होगी। इसके अलावा दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में हर दिन नौकरी करने वाले कर्मचारियों को अपने आई कार्ड के साथ अलग से जारी पास को भी बॉर्डर पर दिखाना होगा। यह पास दैनिक या साप्ताहिक आधार पर जारी किया जाने वाला होगा।

Exit mobile version