News Room Post

कोरोना से लड़ने में मोदी सरकार की भूमिका सराहनीय : भारत में WHO के प्रतिनिधि

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को 300 के करीब पहुंच गई है। कोरोना की तमाम चिंताओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना पर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की एक बार फिर तारीफ की है।

भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ हेंक बेकेडम ने भारत सरकार की कोशिशों की प्रंशसा की है। उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक हजार से अधिक लोगों की जांच की है और अब तक के नतीजों में अधिकतर नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया है। इस अनियमित जांच के नमूने ऐसे लोगों से लिये गये हैं, जिन्हें सांस लेने में बेहद तकलीफ है या फिर उनमें निमोनिया व इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों के लक्षण हैं। यदि बाकी नमूनों में कोविड-19 का कोई संक्रमण मिलता है, तो इसका मतलब होगा कि उस समुदाय में वायरस मौजूद है। तब स्थानीय स्तर पर रोकथाम और उपचार के उपाय होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ पहल की सराहना की, जो रविवार को एक दिन के लिए प्रभावी होगा।

पीएम मोदी के गुरुवार की शाम को संबोधन के बाद डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी एक बयान में बेकेडम ने कहा, “हम प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के आह्वान का स्वागत करते हैं। रणनीति का प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन से वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।”

Exit mobile version