News Room Post

Bathinda Army Camp Attack: बठिंडा की सैन्य छावनी में 4 जवानों की हत्या करने वाले हमलावर अब तक गिरफ्तार नहीं, ताजा अपडेट जानिए

bathinda army camp attack 2

बठिंडा। बठिंडा की सैन्य छावनी में बुधवार को 80 मीडियम रेजिमेंट के 4 जवानों की हत्या के दोनों आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। सैन्य छावनी से गायब हुई इंसास रायफल और 9 कारतूस मिले हैं। जवानों की हत्या की जगह से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। बरामद इंसास रायफल को बैलेस्टिक जांच के लिए पुलिस को सेना ने दिया है। ताकि पता चल सके कि इसी से जवानों पर फायरिंग हुई या किसी दूसरे हथियार का इस्तेमाल किया गया। अब तक की जानकारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या 2 थी। बुधवार तड़के करीब 4.35 बजे उन्होंने बैरक जाकर चारों जवानों की हत्या की थी। एक और जवान के कमरे का दरवाजा उन्होंने खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला था।

जानकारी ये भी मिल रही है कि हत्यारों के पास कुल्हाड़ी भी थी। जिन जवानों की हत्या की गई, उनपर कुल्हाड़ी से वार भी किया गया। इंसास रायफल और कारतूस बठिंडा सैन्य छावनी के भीतर जंगल से बरामद किए गए हैं। पहले सेना के हवाले से बठिंडा पुलिस ने कहा था कि ये आतंकी घटना नहीं है, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक इस एंगल से भी जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि हमले में बाहरी लोगों का हाथ तो नहीं है। वैसे बठिंडा सैन्य छावनी काफी सुरक्षित है। ऐसे में चारों जवानों की हत्या के मामले से सभी को अचरज हो रहा है।

बठिंडा में सेना की छावनी के बाहर बैरिकेड लगाए गए हैं।

जवानों की हत्या जिस बैरक में हुई, उसके ठीक सामने अफसरों का मेस है। बैरकों के आसपास सुरक्षा भी रहती है। इसके अलावा घटना से दो दिन पहले 28 कारतूस समेत गार्ड रूम से इंसास रायफल का गायब होना भी बड़ा शक पैदा कर रहा है। बीते कल ये खबर आई थी कि एक संदिग्ध जवान को हिरासत में लिया गया है, लेकिन सेना ने साफ कर दिया कि न तो किसी को गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। सेना ने सिर्फ इतना बताया कि जांच चल रही है।

Exit mobile version