News Room Post

Covid Update: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, और 4435 मिले संक्रमित, एक्टिव केस 23000 के पार

Corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कल देश में कोरोना के 4435 नए मरीज मिले। इससे एक्टिव केस की संख्या 23091 हो गई है। हालांकि, कोरोना के ताजे मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद राहत की बात ये है कि मरीजों को गंभीर लक्षण नहीं हैं। साथ ही मौतों की संख्या भी चिंताजनक नहीं है। हालांकि, सरकार ने सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। फिलहाल ज्यादातर मरीजों में कोरोना के ओमिक्रॉन का XBB.1.16 वैरिएंट ही मिल रहा है। इसकी वजह से दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों में मरीजों की तादाद बढ़ रही है।

यूपी और दिल्ली में सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। महाराष्ट्र में भी सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र को सचेत रहने के लिए कहा है। दिल्ली में कोरोना के 500 नए मरीज सामने आए थे। इससे पहले हर दिन यहां औसतन 300 मरीज मिल रहे थे। इसके बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक भी की थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाने के आदेश दे चुके हैं।

भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत 2019 के दिसंबर महीने से हुई थी। इस महामारी के डेल्टा वैरिएंट वाले वायरस के कारण लाखों लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। पूरी दुनिया की बात करें, तो अब तक कोरोना महामारी से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जान गई है। इस महामारी के वायरस के बारे में चीन पर आरोप लगता है कि उसके वुहान लैब से कोरोना बाहर आया और दुनिया में फैल गया। चीन हालांकि इन आरोपों को हमेशा गलत बताता रहा है। उसने पश्चिमी देशों से कोरोना वायरस आने का उल्टा आरोप लगाया था।

Exit mobile version