News Room Post

Asad Ahmad Burial Update: आज दफनाए जाएंगे माफिया अतीक का बेटा असद और उसका साथी गुलाम, एनकाउंटर पर चाचा बोला- खुदा ने…

अतीक अहमद और जेल में बंद उसके एक और बेटे अली ने असद के जनाजे में शामिल होने की इजाजत कोर्ट से मांगी है। इस बारे में कोर्ट दोपहर तक फैसला सुना सकता है। वहीं, असद और गुलाम को दफनाए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकेने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

asad and ghulam

अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की फाइल फोटो।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को आज दफनाया जाने वाला है। असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान और गुलाम को तेलियरगंज के कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी है। दोनों की लाशें झांसी से परिजन प्रयागराज ले आए हैं। असद और गुलाम को गुरुवार को यूपीएसटीएफ ने झांसी के पारीछा में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। दोनों पर उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या का आरोप था। कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक के पिता हाजी फिरोज अहमद और उसकी मां को भी दफनाया गया था।

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की फाइल फोटो।

अतीक अहमद और जेल में बंद उसके एक और बेटे अली ने असद के जनाजे में शामिल होने की इजाजत कोर्ट से मांगी है। इस बारे में कोर्ट दोपहर तक फैसला सुना सकता है। वहीं, असद और गुलाम को दफनाए जाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकेने के लिए अतीक के पुश्तैनी घर से लेकर दोनों कब्रिस्तान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि असद और गुलाम की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ सकती है। ऐसे में पुलिस ने अपनी चौकसी और कड़ी कर दी है। हालात को कंट्रोल रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसवालों की तैनाती की गई है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार रात प्रयागराज पुलिस कौशांबी इलाके में ले गई थी। लौटकर अतीक और अशरफ को मेडिकल कराने के लिए हथकड़ी पहनाकर हॉस्पिटल लाया गया था। यहां मीडियाकर्मियों ने असद की मौत के बारे में अतीक से सवाल किए। अतीक तो कुछ नहीं बोला, लेकिन अशरफ ने कहा कि उसे अल्लाह ने दिया था और अल्लाह ने ही वापस ले लिया। अतीक और अशरफ इस दौरान पूरी तरह मुर्झाए दिखे। जिस रौब में माफिया और उसका भाई पहले रहते थे, वो खत्म होता दिख रहा है। बता दें कि अतीक और अशरफ को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले की छानबीन के लिए रिमांड पर लिया है।

Exit mobile version