News Room Post

Rahul Gandhi vs Smriti Irani: इधर मिस्ट्री चीनी गर्ल के साथ मस्ती कर रहे राहुल, उधर वायनाड में डेरा जमाने पहुंची स्मृति ईरानी

Smriti Irani and Rahul

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमेठी से लगातार चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी वहां लापता रहने लगे। कोई विकास के काम न कराने का आरोप वहां के लोग लगाते रहे, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के कानों पर जू न रेंगा। नतीजे में 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कांग्रेस का गढ़ अमेठी हाथ से निकल जाने दिया और वहां मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी जीत गईं। राहुल उस चुनाव में केरल के वायनाड सीट से भी लड़े थे और वहां से जीत गए थे। अब वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं और उनका पार्टी मनाते वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में काठमांडू गए हैं और वीडियो वहीं का है।

उधर, आज जब राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, तो उन्हें अमेठी में शिकस्त देने वाली स्मृति ईरानी उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं। स्मृति ईरानी को वायनाड में कई प्रोग्राम में हिस्सा लेना है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया था और वो भी मलयालम में। इससे साफ है कि स्मृति अब वायनाड में भी राहुल गांधी को घेरने का इरादा बना रही हैं। अगर राहुल अपने इस नए संसदीय क्षेत्र की जनता से भी दूर हुए, तो उनके लिए अगले लोकसभा चुनाव में वायनाड को बचाना भी काफी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

बता दें कि कई साल पहले कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार लोकसभा चुनाव कर्नाटक के बेल्लारी में लड़ा था। उन्हें तब अपनी रायबरेली सीट खतरे में नजर आ रही थी। उस चुनाव में सोनिया को बेल्लारी से बीजेपी की फायरब्रांड नेता रहीं सुषमा स्वराज ने टक्कर दी थी। सोनिया का मुकाबला करने बेल्लारी से उतरीं सुषमा वहां हर जनसभा को कन्नड़ में संबोधित करतीं। इसकी वजह से बेल्लारी से काफी वोट भी उन्होंने हासिल किए थे।

Exit mobile version