News Room Post

Maharashtra: इधर सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को दी ये बड़ी राहत, उधर शिंदे ने ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

eknath shinde

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दे चुकी है। राज्य के राजनीतिक संघर्ष को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की भूमिका अहम हो चुकी है। इसी कड़ी में आज शिवसेना के बागी नेता व विद्रोही विधायकों के रहनुमा एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें बागी विधायकों को बड़ी राहत मिली और वहीं उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सुनवाई के दौरान विभिन्न पक्षों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें डिप्टी स्पीकर, अजय कुमार चौधरी, केंद्र सरकार और सुनील प्रभु का नाम शामिल है। इन सभी को तीन दिनों के दरम्यान जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। उधर, अगली सुनवाई अब आगामी 11 जुलाई को तय की गई है। इसके अलावा कोर्ट ने बागी विधायकों की सुरक्षा दुरूस्त करने के निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अब विद्रोही विधायकों के घरों व कार्यालयों को निशाना बनाया गया तो जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से बागी विधायकों को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

दरअसल, बीते दिनों शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया था। अब प्रदेश में अस्थिर सरकार के बीच फ्लोर टेस्ट कराने की मांग जोर पकड़ रही है। अब ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, उससे पहले एकनाथ शिंदे का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘यह हिंदुत्व सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और धर्मवीर आनंद दिघे साहब के विचारों की जीत है..!’

फिलहाल, उनके ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बहरहाल, आपका भी बतौर पाठक उनके ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। कमेंट कर साझा कर सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव सरकार ने डिप्टी स्पीकर को बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्य करार करने की कार्रवाई करने की मांग की गई थी, जिसके जवाब में शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। उधर, शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संघर्ष क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version