News Room Post

ड्रैगन की बढ़नेवाली है परेशानी, सीमा पर तैनात होंगे इजराइल के ये एंटी टैंक स्पाइक मिसाइलें

नई दिल्ली। एक तरफ जहां चीन ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टैंकों सहित अपने कई भारी हथियारों की तैनाती कर रखी है, वहीं अब भारतीय सेना भी सीमा पर अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के इरादे से इजरायल से स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को खरीदने की योजना बना रही है। बता दें कि सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है, हालांकि अब भारत सरकार की सख्त की आगे बेबास चीन के तेवर ढ़ीले पड़ गए है और वह अब भारत की हर बात मानने को तैयार हो गया है।

इजराइल से स्पाइक मिसाइलों के लिए पिछले एक साल में यह दूसरा ऑर्डर होगा, क्योंकि इनमें से पहले सक्षम मिसाइलों का अनुबंध आपातकालीन शक्तियों के तहत हस्तांक्षरित किया गया था और अब इसे शामिल कर लिया गया है और नॉर्दर्न कमांड में तैनाती कर दी गई है।


सेना से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बताया, ‘सेना की ओर से 12 स्पाइक लॉन्चर्स और 200 से ज्यादा मिसाइलों को इमरजेंसी फाइनेंशियल पावर के तहत फॉरवर्ड इन्फेंट्री यूनिट्स के रिपीट ऑर्डर के लिए भेजा जा रहा है।’

पिछले साल बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दिए गए तत्कालीन आपातकालीन वित्तीय सालों के तहत लगभग बराबर मिसाइलों और लॉन्चर्स का अधिग्रहण किया गया था। सेना ने पहले से ही इन मिसाइलों को पाकिस्तान से सटे सीमा पर तैनात कर रखा है और अब अगले चरण के तहत चीनी मोर्चे पर जा तैनाती की जाएगी।

Exit mobile version