News Room Post

Nitin Gadkari : हेलो !! ‘मैं दाऊद के यहां से बोल रहा हूं’..केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम पर 3 बार की गई कॉल

नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक नितिन गडकरी को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है और यह धमकी गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन करके दी गई है। केंद्रीय मंत्री के नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल आई है। दाऊद के नाम पर धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 100 करोड़ की रकम मांगी गई है। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार नितिन गडकरी को धमकी आई है वह कॉल आज (14 जनवरी, शनिवार) सुबह से तीन बार आ चुकी है। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार फोन नंबर प्रदर्शित किए हुए हैं। इन्हीं नंबरों पर सुबह से तीन बार फोन किए गए हैं।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है। मामले की जांच शुरू है. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर आतंकियों की ओर से ऐसी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। आज सुबह से नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार जान से मारने की धमकी देने वाली कॉल आ चुकी है। पहली कल सुबह 11 बजकर 29 मिनट में आई. दूसरी कॉल 11 बज कर 35 मिनट में आई तीसरी कॉल 12 बज कर 32 मिनट में आई। इसके बाद एतिहात के तौर पर नितिन गडकरी की सुरक्षा को और भी पुख्ता किया गया है।

Exit mobile version