मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में इस समय घमासान मचा हुआ है। निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट से शिवसेना का नाम और निशान दोनों छिन गए हैं। इस पर अब हिमंता बिस्वा सरमा ने एक नई थियरी दी है। असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि उद्धव के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह भगवान पर राजनीति कर रहे थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र और असम के बीच एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। यह मामला है, छठवें ज्योर्तिलिंग भीमाशंकर को लेकर, जो कि 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है। असम सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन में ज्योर्तिलिंग भीमाशंकर को असम में बताया गया है। वहीं, महाराष्ट्र में विपक्ष ने भाजपा सरकार पर महाराष्ट्र के तीर्थस्थलों की चोरी का आरोप जड़ दिया है।
Shivsena : हिमंता बिस्वा सरमा ने समझाया, आखिर क्यों उद्धव ठाकरे से निकल गया शिवसेना का नाम और निशान
Shivsena : प्राचीन हिंदू मान्यताओं के अनुसार कुल 12 ज्योर्तिलिंग हैं। इन्हें महाज्योर्तिलिंग कहा जाता है। असम सरकार द्वारा ज्योर्तिलिंग विज्ञापन मामले में उद्धव ठाकरे ने कोई टिप्पणी नहीं की थी। वहीं, उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी इसे गैरजरूरी विवाद बताया था।
