News Room Post

वीडियो पत्रकार ने रक्षाबंधन का उड़ाया मज़ाक, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई, TV चैनल को हिंदू IT सेल ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार हिंदुओं के लिए काफी पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन सभी बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनसे सुरक्षा का वचन लेती हैं। ऐसे में TV9 भारतवर्ष के पत्रकार तनवीर अली ने कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर लिखा कि अब लोग तनवीर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि तनवीर अली ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, “बहन की गाली देने वाले आज त्योहार मना रहे हैं।” वहीं इस पोस्ट को लेकर हिंदू आईटी सेल ने एक नोटिस भेजते हुए TV9 भारतवर्ष को कहा है कि आप तनवीर अली पर एक्शन लो नहीं तो हम सोशल मीडिया पर बायकॉट करेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर टीवी9 भारतवर्ष को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। वहीं जिस पोस्ट को लेकर तनवीर अली की आलोचना हो रही है, उसे लेकर तनवीर अली ने अपनी सफाई में ट्वीट कर कहा कि, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मेरे लिखने का तात्पर्य भारत की बहनों को सम्मान दिलाने से है। कृपया इसे गलत तरह से वायरल न करे।”

वहीं तनवीर अली की इस सफाई पर हिंदू आईटी सेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, “यह न तो माफी है और न ही तनवीर अली को अपने बयान के लिए खेद है।हम तनवीर अली और टीवी9 भारतवर्ष से बिना शर्त माफी की मांग करते हैं। हिंदू आईटी सेल चैनल को कानूनी नोटिस भेजने जा रहा है!”

देखिए किस तरह से लोगों ने तनवीर अली के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।

Exit mobile version