News Room Post

Nuh Brij Mandal Yatra: नूंह में बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, प्रशासन ने रोक लगाने के लिए छावनी में बदला

nuh violence 2

नूंह। हरियाणा के सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित नूंह में आज भी हालात तनाव भरे दिख रहे हैं। हिंदू संगठनों ने यहां के नल्हड़ शिव मंदिर से एक बार फिर बृजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा है कि नल्हड़ शिव मंदिर से सुबह 11 बजे बृजमंडल यात्रा निकलेगी। वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और नूंह प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी को भी यात्रा नहीं निकालने दी जाएगी। सीएम खट्टर ने रविवार को कहा था कि लोग अपने इलाके के मंदिरों में जलाभिषेक कर सकते हैं। वहीं, प्रशासन ने नूंह में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। नूंह में धारा 144 लगाई गई है। मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस पर 29 अगस्त तक रोक लगाई गई है। बैंक, स्कूल और कॉलेज आज बंद रखे गए हैं। लोगों को बाहर न निकलने के लिए प्रशासन ने कहा है। सिर्फ पास धारकों को ही नूंह में मंदिर जाकर जलाभिषेक करने की मंजूरी दी गई है। पूरे नूंह को सुरक्षाबलों ने छावनी में बदल दिया है।

वीएचपी ने बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ियल रुख अपनाया है। वीएचपी का कहना है कि ये धार्मिक यात्रा है और इसे निकालने के लिए किसी से कोई मंजूरी की जरूरत नहीं है। इससे पहले भी हर साल बृजमंडल यात्रा निकलती रही है। बीते दिनों जब बृजमंडल यात्रा निकली, तब गौरक्षक मोनू मानेसर के इसमें शामिल होने की अफवाह उड़ी। जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई। उपद्रवियों ने नूंह में फायरिंग, आगजनी और पथराव किया। इससे हरियाणा के 2 होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा बाद में पड़ोसी जिले गुरुग्राम और पलवल तक फैली। गुरुग्राम में दंगाइयों ने एक मौलवी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद काफी दिनों तक तनाव रहा था।

नूंह में दंगा करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। 200 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अफवाह फैलाने के मामले में 12 एफआईआर दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तनाव दोबारा न फैलने देने के कारण हिंदू संगठनों की बृजमंडल यात्रा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन अब ये संगठन बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ गए हैं। इससे सुरक्षा की स्थिति कठिन बनने के आसार हैं। 7 सितंबर को जी-20 की बैठक भी होनी है। इसे देखते हुए प्रशासन कोई खतरा उठाना नहीं चाहता।

Exit mobile version